logo

रेल रोको आंदोलन के लिए किसानों ने बनाई रणनीति

दनकौर। बीकेयू टिकैत संगठन के किसानों ने शनिवार को बिलासपुर कस्बे में 18 अक्टूबर को होने वाले रेल रोको आंदोलन के लिए रणनीति बनाई । आंदोलन के लिए सुंदर सिंह व बिजेंद्र भाटी व राधाचरण हवलदार समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संगठन में शामिल किया । साथ ही बिलासपुर कस्बे में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को प्रशासन के द्वारा कोरोना गाइडलाइन के कारण बंद कर दिया था । जिससे आम मजदूर के रोजगार में काफी परेशानी हो रही थी । अब जबकि अन्य जगहों पर साप्ताहिक बाजार लगने शुरू हो गए है ।

बिलासपुर कस्बे में साप्ताहिक बाजार कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के द्वारा बाजार को सुचारु रूप से चलाने की सहमति भी दिलाई । इस मौके पर संगठन के पंकज शर्मा ने कहा की संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 18 तारीख को रेल रोको आंदोलन दनकौर रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा ।

इस मौके पर महेंद्र चौधरी , पूरन सिंह , जीवन सिंह , बॉबी नागर , रामकुमार शर्मा , दिनेश शर्मा , विभोर शर्मा , नरेंद्र नागर , मनोज मावी , महेंद्र मुखिया , प्रदीप , गोपी कश्यप , नरेश शर्मा , रणवीर अबाना , महेंद्र शर्मा , जितेंद्र कौशिक , सोमेश भारद्वाज , दया प्रधान , राहुल शर्मा , मोहित शर्मा व पंडित विशाल हतेवा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

0
22028 views